Mumbai Indians squad on Saturday had their first training session after completing their mandatory seven day quarantine period at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. In a video of the training session that was shared on the Twitter handle of the franchise players including captain Rohit Sharma among others could be seen going through some warm-up drills.
आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है और इसके लिए सभी टीमें यहा पहुंच चुकी है। इन टीमों में से ज्यादातर ने अनिवॉर्य 7 दिन का क्वॉरंटाइन पीरियड पूरा कर लिया और अब खिलाड़ी धीरे-धीरे मैदान पर ट्रेनिंग सेशन के जरिए वापसी कर रहे हैं। इसी क्रम में डिफेंडिग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम शनिवार को अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेती नजर आई।
#MumbaiIndians #RohitSharma #MINetPractice